Sunday, December 21

काशी में 27 फरवरी को पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

काशी में 27 फरवरी को पीएम मोदी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश


 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में पूर्वांचल की सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर अभी से सभी दल वाराणसी में अपना डेरा जमाने लगे हैं। 7 मार्च पूर्वांचल की सीटों में वोटिंग होगी।
 
तमाम विपक्ष के दलों के नेता फरवरी के आखिरी तक वाराणसी का रुख करेंगे। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र की कमान संभालने विपक्षी दलों के नेताओं से पहले ही वाराणसी आ रहे हैं। 27 फरवरी को पीएम मोदी वाराणसी में जिले के सभी आठों विधानसभा के बूथ प्रभारियों के साथ संवाद करेंगे।

2500 से ज्यादा बूथ और मंडल कार्यकर्ताओ से करेंगे संवाद
बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि "मेरा बूथ सबसे मजबूत" कार्ययक्रम के तहत पीएम मोदी 27 फरवरी को संपूर्णानंद विश्वविद्यालय आएंगे। इस संवाद कार्यक्रम में वाराणसी जिले के आठों विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। एक बूथ अध्यक्ष के साथ 6 लोग होंगे। इस सम्मेलन में जिला महानगर और अन्य फ्रंटल के भी पदाधिकारी शामिल होंगे। करीब 2500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी जीत का मंत्र देंगे।

विपक्षी नेताओं के आने से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र को दुरुस्त करेंगे पीएम
आखिरी चरण में वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीट के लिए 7 मार्च को मतदान है, जिसके लिए विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे, जिसमें ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, ओपी राजभर समेत सभी बड़े राजनेता वाराणसी में डेरा डालेंगे। इसे देखते हुए 27 फरवरी को ही पीएम मोदी अपने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करके जीत का मंत्र देंगे।

इस बार वाराणसी के आठ विधानसभा सीट पर बीजेपी पुराने प्रत्याशियों के साथ मैदान में है। अपना दल ( के) और ओपो राजभर की सुभासपा के साथ सपा ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऐसे में वाराणसी जिले में 2017 के चुनाव नतीज़ों को दोहराने का एक दबाव बीजेपी पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *