Friday, January 16

पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को आ रहे राजस्थान, स्वागत की तैयारियां जोरों पर

पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को आ रहे राजस्थान, स्वागत की तैयारियां जोरों पर


जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जाएंगे, जहां वे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मोदी का यह दौरा कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान के सीमावर्ती जिले बीकानेर आ रहे हैं।  वे यहां से सीमा पर तैनात सैन्य बलों से मिलने भी जा सकते हैं। हालांकि अब तक इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है।

इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दौरे की तैयारियों को देखने शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे थे। देश के कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का कहना है कि बीकानेर के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम है। उन्होंने कहा कि यह धरती मोदी के स्वागत के लिए एक बार फिर से तैयार है। इससे पहले मोदी 2023 में नवंबर में बीकानेर दौरे पर आए थे।

मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। मोदी के साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा सीएम भजनलाल शर्मा भी बीकानेर में मौजूद रहेंगे। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर भी देशनोक में डेरा डाले हुए हैं।

बीजेपी प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। देशनोक के साथ ही लालगढ़ में भी नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है लेकिन इसके उद्घाटन की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *