Sunday, December 14

पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ ली कांग्रेस नेता की घोड़ी

पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ ली कांग्रेस नेता की घोड़ी


रामपुर
सपा सांसद आजम खां की भैंसों को तलाशने वाली रामपुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता की घोड़ी भी तलाश ली है। चोरी गई घोड़ी मिलने पर कांग्रेस नेता पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार जताया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक मोहम्मद सईद खां निवासी कांग्रेस किसान नेता हाजी नाज़िश खान की घोड़ी चोरी हो गई थी। उनका कहना था कि उनके पास रानी नाम की एक घोड़ी थी, जो कि तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहे के पास स्थित एक चक्की के पीछे बंधती थी। घोड़ी रानी को कोई पांच नवंबर को खोलकर ले गया था जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये है। इस मामले में कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले में उन्होंने एडीजी बरेली से भी शिकायत की थी। एडीजी बरेली ने संज्ञान लेते हुए डीआईजी मुरादाबाद और रामपुर पुलिस को निर्देशित करते हुए कार्रवाई को कहा था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने ऑन लाइन गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। पुलिस ने इस घोड़ी को बरामद कर लिया है। कांग्रेसी नेता के अनुसार यह घोड़ी काशीपुर गांव के पास बंधी मिली है। कोसी मंदिर चौकी की पुलिस ने एसओजी की मदद से घोड़ी को बरामद कर लिया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *