Tuesday, December 16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे, सीएम ने बनाई दूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे, सीएम ने बनाई दूरी


हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना  दौरे पर पहुंचे, मगर राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उनका स्वागत करने से दूर रहे। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी और पशुपालन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। इनके अलावा मुख्य सचिव सोमेश कुमार, पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने मोदी का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर की तबीयत नहीं सही थी, इसीलिए वह नहीं पहुंच पाए। प्रधानमंत्री पर खुलेआम हमलावर रहे चंद्रशेखर राव उनकी अगवानी से दूर रहे। मोदी शाम को शमशाबाद के पास मुचिन्तल में 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण करेंगे।

केसीआर बोले- केंद्र सरकार को हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत
मंगलवार को केसीआर ने इस बार के केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। केसीआर ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंकने की जरूरत है। केसीआर ने आगे कहा कि जब बंगाल में चुनाव था तो उन्होंने (मोदी ने) टैगौर की तरह दाढ़ी बढ़ा ली, जब तमिलनाडु में चुनाव था तो उन्होंने लुंगी पहन ली। पंजाब में चुनाव था तो सिर पर पगड़ी बांध ली। अब मणिपुर और उत्तराखंड में चुनाव है तो वहां की स्थानीय टोपी और शॉल पहन रहे हैं। आखिर क्या है ये सब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *