Friday, December 26

बकाया राजस्व वादों का शीघ्र निपटान करें: जिला कलक्टर

बकाया राजस्व वादों का शीघ्र निपटान करें: जिला कलक्टर


जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अधिकारियों की बैठक लेकर सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों, राजस्व शाखा से संबंधित लम्बित मामलों सहित विभिन्न शाखाओं के लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री राजन ने 210 स्लाइड्स के जरिये संस्थापन शाखा, राजस्व शाखा, सतर्कता शाखा, न्याय शाखा, भू-अभिलेख शाखा सहित 14 शाखाओं के लम्बित मामलों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। श्री विशाल ने कहा कि लम्बित मामलों का निस्तारण प्रायोरिटी, क्वांटिटी और क्वालिटी के साथ किया जाये। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा मामलों की निरन्तर की जाए। बकाया राजस्व वादों के शीघ्र निपटान किये जाने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को दिये।

बैठक में जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने राजस्व शाखा से संबंधित लम्बित प्रकरणों, राजकीय विभागों को भूमि आवंटन, आवासीय प्रयोजनार्थ लम्बित प्रकरणो की स्थिति, वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन प्रकरण, औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन के लम्बित प्रकरणों, बकाया विधानसभा प्रश्नों की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध लम्बित प्रकरणों, लम्बित पेंशन प्रकरणों, प्राथमिक जांच, विभागीय जांच, प्रशासनिक जांच के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। श्री विशाल ने उपखण्डों में लम्बित मामलों पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि लम्बित मामलों को अटकाकर नहीं रखा जाए बल्कि लम्बित मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा समय-समय पर मॉनिटरिंग भी की जाए।

उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले 15 दिन में मिशन मोड में कार्य कर राजकीय कार्यालयों के जमीन आंवटन संबंधी मामले प्रस्ताव बनवाकर भिजवाया जाए तथा भूमि चिन्हिकरण के लिये स्वयं मौके पर जाकर साइट विजिट किया जाए तथा प्रतिदिन कलक्ट्रेट में हो रही जनसुनवाई के तहत संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रकरण भेजे जाने पर उसका तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

बकाया विधानसभा के प्रश्नों की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुये उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को कहा कि इन सभी बकाया प्रश्नों का जवाब शीघ्र एवं सतर्कता के साथ भिजवाये। इस पर लापरवाही ना बरते। यह संवैधानिक कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर कोर्ट में बैठे तथा राजस्व मुकद्मों का निस्तारण करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन संबल अभियान‘ के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत वंचित रहे पेंशनरों एवं पालनाहारों को अभियान चलाकर जोड़ा जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सांगानेर एवं पावटा उपखण्ड में पायलेट प्रोजेक्ट चलाया गया है जिसके अन्तर्गत जोधपुरा ग्राम पंचायत में पेंशन से वंचित 64 पेंशनरों एवं 07 पालनहारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेन्शन से जोड़ा गया है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ‘चुप्पी तोड़ो सयानी बनो‘ अभियान कार्य-योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों की संबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वरा मॉनिटरिंग की जानी चाहिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न उपखण्ड के उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *