Sunday, December 28

राहुल महाजन की पत्नी नतालिया इलिना हुईं इमोशलन, बोलीं- मैं रशियन भी हूं और यूक्रेनियन भी

राहुल महाजन की पत्नी नतालिया इलिना हुईं इमोशलन, बोलीं- मैं रशियन भी हूं और यूक्रेनियन भी


रूस और यूक्रेन के बीच वॉर शुरू हो गई है। इस कारण तीसरे वर्ल्ड वॉर का संकट भी बढ़ रहा है। इस बीच तमाम सेलेब्स इसके खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। वहीं अब बिग बॉस फेम राहुल महाजन की पत्नी नतालिया इलिना ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा और अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि यूक्रेन और रूस दोनों देशों से उनका गहरा नाता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी रहते हैं। नतालिया ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरी दादी रशियन थीं और मेरे दादा जर्मन थे। वहीं मेरे नाना रशियन थे और मेरी नानी यूक्रेनियन थीं। मेरी फैमिली खास तौर पर वर्ल्ड वॉर 2 के एक बच्चे के रूप में बनी थी। जहां रशियन्स जर्मनों के खिलाफ थे। अभी रशियंस लोगों को यूक्रेनियन लोगों के खिलाफ देखकर ऐसा लग रहा जैसे फैमिली को अपनी ही फैमिली से लड़ने के लिए कहा जा रहा हो। यह सब देख कर मेरे दिल के टुकड़े हो गए हैं। इस समय चुप रहना बेहद मुश्किल है और कमेंट करना भी मुश्किल है। इस सिचुएशन को देखकर मैं बहुत परेशान हूं। मैं न्यूज देखती रहती हूं। अपने यूक्रेन में रह रहे दोस्तों से बात भी करती रहती हूं। मैं किसी का साइड नहीं ले सकती। इस समय मैं मानवता की तरफ हूं। मैं रशियन हूं और मैं यूक्रेनियन भी हूं। साथ ही उतनी ही जर्मन भी हूं। मेरा दिल दोनों के साथ है। मैं शांति और नो वॉर की दुआ करती हूं।

फैन्स ने किया पोस्ट पर कमेंट
नतालिया के इस पोस्ट पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, यह वास्तव में कठिन है, आम लोग युद्ध नहीं चाहते हैं। मैं शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आशा है कि हमारी प्रार्थनाओं का जवाब दिया जाएगा!

नतालिया हैं राहुल महाजन की तीसरी पत्नी
नतालिया, राहुल की तीसरी पत्नी हैं, उन्होंने पहले डिंपी गांगुली (2010-2015) और श्वेता सिंह (2006-2008) से शादी की थी। दोनों ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और तलाक ले लिया। वहीं बात नतालिया की करें तो वो और राहुल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। राहुल जब 43 साल के थे, तब नतालिया 25 साल की थीं। 2020 में, राहुल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि नतालिया ने शादी के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *