जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और राजस्थान विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में लैंगिक समानता पर डिबेट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कॉम्पटिशन में लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लैंगिक समानता पर अपने विचार रखे। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के साथ ही कानूनों की जानकारी दी और महिलाओं को जागृत करने तथा शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती अंकिता यादव ने आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।

