Saturday, January 17

बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें नियम

बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा देने जाने से पहले पढ़ लें नियम


नई दिल्ली
बिहार पुलिस में दारोगा (एसआई) और सार्जेंट के 2213 पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसमें करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। एक सीट के लिए करीब 275 दावेदार हैं। दो घंटे की परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित सवाल पूछे जायेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जाएंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा।

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये गाइडलाइंस

  • अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ अपना फोटो पहचान पत्र जरूर लाएं। इसके बिना एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • जिन अभ्यर्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है वह अपना सर्टिफिकेट साथ लाएं। जिन्हें नहीं लगी है वह परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले तक का  आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर उसकी रिपोर्ट अपने साथ लाएं।
  • परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर पहुंचें। सैनिटाइजर साथ लाएं। परीक्षा केंद्र पर फोटो मास्क हटाकर खिंचानी होगी।
  • ओएमआर पर काले या नीले बॉल पेन से ही गोला भरें। गोला भरने के बाद मिटाने की कोशिश न करें। कंप्यूटर द्वारा उसे गलत उत्तर की तरह प्रोसेस किया जाएगा।
  • आंसरशीट को भरने से पहले ओएमआर आंसर शीट पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। ओएमआर पर ऐसा कोई चिन्ह न बनाएं जिससे आपकी पहचान जाहिर हो। कोई भी पन्ना प्रश्न बुकलेट से अलग न करें।
  • कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, कीबोर्ड क्लिप, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल डायरी, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के भीतर लेना जाना मना है।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी ओएमआर आंसरशीट और प्रश्न बुकलेट वीक्षक को सौंप कर जाएं। इसके बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • प्रवेश पत्र को बाद के परीक्षा के बाद के चरणों के लिए भी सुरक्षित रखें।
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर जाना मना है।

प्रीलिम्स एग्जाम के बाद क्या होगा?
प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जायेगा। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण कोटिवार तैयार की जायेगी। लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की स्थिति में मेधा सूची में उनके स्थान का निर्धारण उनकी जन्म तिथि के आधार पर किया जायेगा अर्थात उम्र में वरीय अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे। समान अंक प्राप्त करने एवं समान जन्म तिथि वाले दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में मेरिट लिस्ट सूची में उनके स्थान का निर्धारण उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा अर्थात अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी मेधा क्रम में ऊपर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *