Monday, December 29

Realme लांच कर रहा है अपना टॉप रेंज फ़ोन

Realme लांच कर रहा है अपना टॉप रेंज फ़ोन


Realme ने इस महीने की शुरुआत में Realme GT 2 Pro के लॉन्च होने की आधिकारिक पुष्टि की थी। कंपनी ने कहा कि उसका अगला स्मार्टफोन अब तक की सबसे प्रीमियम डिवाइस होगी जिसमें क्वालकॉम का नेक्स्ट-जेन चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 दिया जाएगा। Realme ने फोन के बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ लीक्स जरूर आए हैं। यहां हम फोन के लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन के बारे में पांच जरूरी बातें आपको बता रहे हैं।

डिस्प्ले: रियलमी जीटी 2 प्रो में 6.8 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में OLED पैनल दिया जा सकता है और डिस्प्ले में WQHD+ (2960×1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन होने की संभावना है।
कैमरा: लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, रियलमी जीटी 2 प्रो में गूगल के पुराने जेनरेशन वाले नेक्सस 6पी से प्रेरित एक अलग कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, Realme GT 2 Pro में दो 50 मेगापिक्सल कैमर दिए जा सकते हैं। साथ ही एक GR लेंस दिया जा सकता है। यह सभी सतहों पर घोस्टिंग और मल्टी-कोटिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी: Realme GT 2 Pro में कथित तौर पर 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके चलते ही इस फोन में वजन ज्यादा होगा। बैटरी को 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी: हम रियलमी जीटी 2 प्रो के साथ लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प दिए जा सकते हैं। इसमें 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्टदिया जा सकता है। हालांकि, इसकी कोई डिटेल नहीं साफ नहीं है।

कीमत: इस बारे में एक और लीक सामने आई है। इसकी कथित कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है, जो बेस मॉडल के लिए लगभग 60,000 रुपये है। बता दें कि Realme GT 2 Pro 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *