जयपुर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डीपी जारौली पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। रीट भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। एसओजी ने शुक्रवार को जारौली से पेपर लीक मामले में पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार सीएम गहलोत ने जारौली को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। शुक्रवार देर रात सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जारौली को बर्खास्त कर दिया। हाई पावर कमेटी ने पेपर लीक मामले में लिप्त पाए गए कर्मचारियों को भी सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन कर्मचारियों को बर्खास्त भी किया जाएगा। हालांकि, जारौली के बर्खास्तगी के आधिकारिक आदेश जारी नहीं किए गए है।
रिटायर्ड जज करेंगे रीट पेपर लीक की जांच
सीएम गहलोत की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी ने पेपर लीक मामले की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए जज की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया गया है। कमेटी भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं की गड़बड़ी रोकने के लिए राज्य सरकार के सुझाव देगी। उल्लेखनीय है कि रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी ने पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश किया था। शुक्रवार को एसओजी की टीम बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान जारौली से गहन पूछताछ की गई। एसओजी ने बोर्ड के कार्यालय से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए थे।

