Monday, January 19

लंबित आवेदनों का समय-सीमा के भीतर करें निराकरण

लंबित आवेदनों का समय-सीमा के भीतर करें निराकरण


बेमेतरा
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में तथा लोक सेवा गारंटी योजनांतर्गत लंबित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रिविश्राम करेंगे। इस दौरान वे आम जनता से भी मेल मुलाकात करेंगे। जिलाधीश ने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवें। अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के अन्तर्गत डाटा एन्ट्री कार्य के संबंध मे अधिकारियों से जानकारी ली। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री सी-मार्ट के जरिए होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा के शासकीय कन्या हाई स्कूल के सामने एक भवन का चिन्हांकन किया गया है। इसके अलावा जिलाधीश ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के संबंध मे जानकारी ली।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, नवागढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, श्रीमती हीरा गवर्ना, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *