भोपाल
हिंदी विवि में भर्ती विज्ञापन को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल एक महीने में दो बार निकले गए भर्ती विज्ञापन और विज्ञापन में विभागों के बदले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विवि में11 साल बाद 147 में से महज 18 पदों पर भर्ती निकाली गई। दूसरी बार के विज्ञापन में 4 विभागों के पद कम कर दिए हिंदी विवि में पहला विज्ञापन 31 मार्च को जारी किया था। इसमें एग्रीकल्चर साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर, इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग (सिविल), हिंदी लैंग्वेज एंड ट्रांसलेशन, हिस्ट्री एंड एनसीसेंट इंडियन हिस्ट्री, इंडियन फिलॉसपी एंड नॉलेज ट्रेडिशन, जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन, लॉ मैनेजमेंट एंड कामर्स, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, पॉलीटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशोलॉजी एंड सोशल वर्क, योगा, जूलॉजी विषय शामिल थे। इसके 28 दिन बाद दूसरा विज्ञापन निकला, जिसमें विभाग ही बदल दिए गए।
