Sunday, December 28

सरना में मनाया गया सद्भावना दिवस

सरना में मनाया गया सद्भावना दिवस


बलरामपुर
वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना में 28 फरवरी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सद्भावना दिवस मनाया गया। सद्भावना दिवस विगत वर्षों से मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य तौर पर सक्रिय सद्भावना टीम की तरफ से सहयोग राशि एकत्रित कर बड़े ही धूमधाम के साथ सद्भावना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामदेव जगते थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सफल बनाने में मुख्य तौर पर जनपद सदस्य सरना क्षेत्र क्रमांक 7 के राजेश जायसवाल जी का विशेष योगदान रहा। जिसमें सद्भावना कमेटी की ओर से समस्त सक्रिय सदस्यों ने मंचासीन समस्त लोगों को ससम्मानजनक सम्मानित किया गया।

सद्भावना कमेटी की ओर से 5 ग्राम पंचायतों से भी अधिक गांव से आए मितानीन लोगों को साड़ी से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य तौर पर शिक्षक, मीडिया तथा सीख मित्रों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। वहीं समस्त ग्राम पंचायतों से आए मितानिन सफाई कर्मियों तथा अन्य कर्मियों को भी साड़ी, डायरी, पेन, कॉपी आदि वस्तुओं के साथ सम्मानित किया गया। इस वर्ष सद्भावना टीम के सक्रिय सदस्यों ने छोटे-छोटे बच्चों से लेकर गांव से आए विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया। सद्भावना टीम के सक्रिय सदस्य ने सद्भावना भोजन भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *