Sunday, December 21

जिले के पर्यटन विकास में सरिस्का अभ्यारणय एक अहम कडी – मंत्री टीकाराम जूली

जिले के पर्यटन विकास में सरिस्का अभ्यारणय एक अहम कडी – मंत्री टीकाराम जूली


जयपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अरावली की तलहटी में फैला विस्तृत सरिस्का क्षेत्र जिले के पर्यटन विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री जूली ने शनिवार को सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बनाए गए नये ट्यूरिस्ट रूट बारा-लिवारी का शुभारम्भ किया तथा दो पर्यटक वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरिस्का स्थित टाइगर रिजर्व क्षेत्र एक बडे पर्यटक स्थल के रूप में उठकर जिले के विकास में महत्वपूर्ण घटक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरिस्का अपनी मनोरम प्राकृतिक छटा से देश-विदेश में अपनी अमिट पहचान रखते हुए निरन्तर पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता रहा है जिससे पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के सृजन को भी बढ़ावा मिलता है।

मंत्री जूली ने कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बनाए गए नये ट्यूरिस्ट रूट के प्रारम्भ होने से जहां स्थानीय ग्रामीणों की आय का स्रोत बढ़ेगा वहीं पर्यटकोंको सरिस्का टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का अवसर मिलेगा तथा कोर क्षेत्र पर भी दबाव कम होगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सरिस्का टाइगर रिजर्व के नेचर गाइड का शुल्क रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के समान जिप्सी के लिए 750 रूपये प्रति पारी तथा केन्टर के लिए 860 रूपये प्रति पारी किया गया है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम, वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक सरिस्का आर.एन मीना, वन संरक्षक जयपुर फूलसिंह, उप वन संरक्षक सरिस्का सुदर्शन शर्मा एवं उप वन संरक्षक विस्थापन जगदीश प्रसाद दैया तथा जिला बीसूका समिति के उपाध्यक्ष यागेश मिश्रा, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उमरैण प्रधान दौलत राम जाटव, पार्षद सुरज्ञानी मीणा, सरपंच बसन्त सिंह, अब्बास अली,  तथा सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *