Wednesday, December 31

पश्चिम बंगाल में कल से बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज, ब्यूटी पार्लर

पश्चिम बंगाल में कल से बंद रहेंगे स्कूल,कॉलेज, ब्यूटी पार्लर


नई दिल्ली

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पश्चिम बंगाल में भी 03 जनवरी से कई प्रतिबंध लगने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 03 जनवरी सोमवार से राज्य भर में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। इस बात की जानकारी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने रविवार (02 जनवरी) को दी है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा है कि राज्य में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।

बंगाल सरकार ने कहा कि दिल्ली और मुंबई से कोलकाता और राज्य के किसी और एयरपोर्ट से उड़ाने संचालित करने वाली सभी एयरलाइनों को नई गाइडलाइंस के बारे में सूचित कर दिया गया है। यह गाइडलाइंस 5 जनवरी से अमल में आ जाएगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा पश्चिम बंगाल पांच जनवरी से दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और शुक्रवार को होगी।

यूके से बंगाल के लिए फ्लाइट सेवा भी निलंबित
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कोलकाता और लंदन के बीच सीधी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। राज्य सरकार की हाई लेवल मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया था। इस मीटिंग में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं थी। इस बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर चर्चा हुई थी। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए आखिरी उड़ान रविवार यानी 2 जनवरी को लैंड करेगी उसके बाद से सेवा निलंबित रहेगी।

रविवार को बंगाल सरकार ने और भी कई और प्रतिबंधों का ऐलान किया है। सरकार ने राज्य में कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद करने का फैसला किया है। वहीं, सभी सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे, सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *