Sunday, December 28

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अमशीपोरा इलाके में दो आतंकवादी मार गिराए

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अमशीपोरा इलाके में दो आतंकवादी मार गिराए


श्रीनगर। धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबल कड़े एक्शन में है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए। पिछले डेढ़ महीने में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकवादी मारे  हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शोपियां में मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। यह देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। इससे पहले मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था। यहां तलाशी अभियान जारी है। आशंका है कि कुछ आतंकवादी और छुपे हो सकते हैं। यहां से आने-जाने वाले रास्तों को बंद करके चैकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर यह अभियान चलाया था।

पिछले डेढ़ महीने में आतंकवादियों के मारे जाने की संख्या बढ़ गई है। जनवरी से अब तक यहां 26 प्लस आतंकवादी मारे जा चुके हैं। इनमें कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। जबकि पिछले साल इसी समयावधि में सिर्फ 8 आतंकवादी मारे गए थे।

पिछले साल आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आमजनों को निशाना बनाया था। उनका मकसद दहशत पैदा करके गैर मुसलमानों को घाटी से भगाना था। लेकिन इसे सरकार ने एक चुनौती के तौर पर लिया और एनकाउंटर बढ़ा दिए। बता दें कि 2021 में 193 आतंकवादी मारे गए थे। वहीं, 2020 में यह संख्या 232 थी। जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों के बीच बेहतर समन्वय के चलते यह सफलता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *