बिलासपुर
बिलासपुर पुलिस का दावा है कि उनकी सक्रियता से पिछले साल की अपेक्षा वर्ष 2025 में गंभीर अपराधों में कमी आई है. इसी तरह सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु की संख्या घटी है.
हत्या के प्रयास में 25 प्रतिशत कमी
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, महिला संबंधी अपराध जैसे गंभीर अपराधों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास में 25 प्रतिशत कमी आई है. वर्ष 2024 में 52 मामले हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में मात्र 39 मामले हुए हैं. लूट के मामले में 42 प्रतिशत कमी आई है. वर्ष 2024 में 48 मामले हुए थे. इस साल मात्र 28 मामले हुए हैं. चोरी में 5 प्रतिशत कमी आई है. इस साल 717 मामले दर्ज हुए हैं. बलात्कार में 13 प्रतिशत कमी आई है. वर्ष 2024 में बलात्कार के 185 मामले हुए थे. इस साल 161 मामले दर्ज हुए हैं. बलवा में 5 प्रतिशत कमी आई है.
एसएसपी के मुताबिक वर्ष 2024 में 17 लाख 76 हजार 420 रुपए की लूट हुई थी और 13 लाख 18 हजार 350 रुपए जब्त किए गए थे. वर्ष 2025 में 46 लाख 8 हजार 250 रुपए की लूट हुई और 36 लाख 4 हजार 650 रुपए जब्त किए गए हैं. वर्ष 2025 में 2 करोड़ 98 लाख 17 हजार 425 रुपए की चोरी हुई है और 1 करोड़ 94 लाख 32 हजार 50 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है.
सड़क हादसों में आई कमी
वर्ष 2025 में कुल 4 हजार 275 प्रकरण में 21 हजार 760 लीटर कीमती 46 लाख 75 हजार का शराब जब्त की गई है. इसी तरह 67 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. वर्ष 2024 में सड़क हादसे में 359 लोगों की मृत्यु हुई थी. 1 हजार 236 लोग घायल हुए थे. वर्ष 2025 में 298 लोगों की मृत्यु हुई है और 1 हजार 307 लो घायल हुए हैं. एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में 97 नए गुण्डा बदमाश और 22 निगरानी बदमाशों की नई फाइल खोली गई है.

