Saturday, December 27

ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के विशेष प्रयास : धर्मेन्द्र सिंह राठौड

ग्रामीण एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के विशेष प्रयास : धर्मेन्द्र सिंह राठौड


जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड व जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर का मंगलवार को अलवर जिले के बानूसर तहसील के गांव बिलाली में पहुंचने पर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राठौड ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की इकाइयों के जीर्णोद्धार और उनमें बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्री राठौड के अपने पैतृक गांव बिलाली में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष बनने पर पहली बार आगमन पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अलवर जिले से चार जनप्रतिनिधियों को प्रमुख समितियों के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर जिले को सौगात दी है। इससे प्रदेश के विकास के साथ अलवर के विकास को गति मिलेगी। इस दौरान बानूसर क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *