Friday, January 16

श्रीलंका की टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर

श्रीलंका की टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर


नई दिल्ली
 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच बुरी तरह से हारने वाली श्रीलंका की टीम को दूसरे मैच में जरूर शानदार जीत मिली, लेकिन इस बीच श्रीलंका की क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका टूर्नामेंट की शुरुआत में ही लग गया है। टीम के प्रमुख गेंदबाजों में शामिल दुश्मंथा चमीरा चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की मानें तो श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा को बाकी टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया है। पेसर को एक बार फिर से काफ इंजरी हुई है। चमीरा काफ इंजरी के ही कारण एशिया कप 2022 से बाहर हुए थे, लेकिन पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था, जहां वे पहले दो मैच खेले।

30 वर्षीय ने श्रीलंका की जिलॉन्ग में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के खिलाफ मिली 79 रन की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने विकेट लिए थे और कुल 15 रन दिए थे। नामीबिया के खिलाफ भी उन्होंने एक विकेट निकाला था, लेकिन उस मैच में टीम को बल्लेबाजों की वजह से हार का सामना करना पड़ा था।  यूएई के खिलाफ अपने स्पेल का आखिरी ओवर फेंकते समय उनको इंजरी हुई थी और वे मैदान के बाहर दर्द में गए थे। श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका और तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन भी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की मांसपेशियों में खिंचाव है। अब देखना ये है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेता है।

हालांकि, श्रीलंका की टीम के पास चार रिजर्व खिलाड़ी हैं, जिनमें अशेन बांडरा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल और नुवानिदु फर्नांडो शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी खिलाड़ी को फाइनल फिफ्टीन में दुश्मंथा चमीरा की जगह मौका दिया जाएगा। हालांकि, अभी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके बाहर होने की पुष्टि नहीं की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *