Sunday, December 28

प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की तैयारी में

प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की तैयारी में


भोपाल
 मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से शिवराज सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी (ladli laxmi 2.0)  को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की तैयारी की जा रही है। वहीं इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा नए प्रावधान किए जा रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश को आधुनिक बनाने के प्रयासों में शिवराज सरकार ने सभी विभागों को लक्ष्य का बंटवारा कर दिया है।

लाडली लक्ष्मी योजना 2 के तहत प्रारंभिक अवस्था का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जिसे जल्द ही कैबिनेट ने मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2006 में सीएम शिवराज द्वारा की गई थी। जिसका उद्देश्य प्रदेश की लड़कियों के स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य को सुदृढ़ करना है।

वही योजना के तहत पंजीकृत बच्चों की शिक्षा द्वारा लाडली लक्ष्मी का खाका तैयार किया जा रहा है। जिसमें बेटियों को 25000 की राशि छात्रवृत्ति दी जाएगी बल्कि उन्हें अभियांत्रिकी सहित क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए भी शैक्षणिक शुल्क अनुदान भी प्रदान किए जाएगी।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के लड़कियों के सशक्तिकरण, व्यवसायिक प्रशिक्षण सहित बैंक गारंटी लोन जैसी नई योजना को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों को संगीत और चित्रकला जैसे क्षेत्र में आगे बढ़ने पर भी सहयोग करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा 15 केंद्र और 10 राज्य पोषित योजना का खाका तैयार किया गया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। मध्यान भोजन वितरण की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है। वहीं एक लाख से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सहायता समूह से इन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कई महिलाओं को बैंक ऋण के माध्यम से स्वरोजगार के लिए तैयार किया गया है। आंगनबाड़ी भवनों को मंजूरी दिए जाने के साथ ही साथ मध्य प्रदेश में लिंगानुपात में भी कमी देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *