Thursday, January 15

कोरोना में नकलची हुए छात्र, अब तक के सबसे ज्यादा नकल प्रकरण

कोरोना में नकलची हुए छात्र, अब तक के सबसे ज्यादा नकल प्रकरण


भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने तीन साल बाद आफलाइन परीक्षाएं ले रहा है। इसके पहले मई-जून में 2019 में आफलाइन एग्जाम कराये गये थे। बीयू यूजी के द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ले रहा है। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होना शेष हैं। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिये बीयू ने दो उड़नदस्ते तैयार किये हैं। उड़नदस्तों ने परीक्षा में 1100 विद्यार्थियों के खिलाफ नकल के प्रकरण दर्ज किये हैं। अभी तक बीयू में नकल प्रकरण का सबसे ज्यादा स्कोर बताया गया है। इसकी वजह दो साल ओपन बुक एग्जाम होने के कारण विद्यार्थियों ने पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लिया है। इसलिये आफलाइन परीक्षा में पास होने के लिये नकल के संसाधनों का सहारा ले रहे हैं।

मार्च 2020 में कोरोना के चलते लाकडाउन और अप्रैल 2021 में जनत कर्फ्यू के चलते बीयू को सभी परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराना पड़ी थीं। कोरोना संक्रमण में राहत को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने आफलाइन एग्जाम कराने के आदेश जारी किये थे। इसके चलते बीयू ने  द्वितीय और तीसरे वर्ष के आफलाइन एग्जाम लेना शुरू कर दिया है। परीक्षाओं में कोई नकल नहीं हो, जिसके लिये दो उड़नदस्ते तैयार किये गये। दोनों उडनदस्तों ने एक माह से चल रही परीक्षा में करीब 1100 विद्यार्थियों के खिलाफ नकल के प्रकरण दर्ज किये हैं। यह ग्राफ बीयू के इतिहास में सबसे ऊंचा स्कोर है।

अब तक का हाईएस्ट 334 इस साल बने 1000 मामले
इसके पहले ग्राफ 400 तक पार नहीं हुआ है। कोरोना के पहले 2018 में सर्वाधिक 334 नकल केस बने थे। राज्य के दूसरे विवि ने भी दो साल बाद आॅफलाइन एग्जाम कराये हैं। वहां भी विद्यार्थियों ने नकल करने के नये आंकड़े तैयार किये हैं। इसमें इंदौर, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर और उज्जैन विवि शामिल हैं।

तीन उडनदस्तें में 12 प्रोफेसर
बीयू ने तीन उडनदस्तों में एक दर्जन प्रोफेसरों को शामिल किया है। इसमेंउडनदस्ते में प्रो.पवन मिश्रा को समन्वयक बनाया गया है। वहीं संयोजक के तौर पर डॉ संतोष कुमार भदौरिया, डॉ. डीआर तिवारी और डॉ अच्छेलाल को नियुक्त किया गया। डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ. केके कुंभारे, डॉ. योगेंद्र यति, डॉ. अजीमुद्दीन अंसारी, डॉ.कपिल सोनी, डॉ. अभिलाषा भावसार, डॉ. रेखा खंडाई और डॉ. पीके शर्मा को शामिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *