Saturday, December 27

टीएडी मंत्री ने ली बांसवाड़ा में अधिकारियों की बैठक दिए नहरी सिचाई तंत्र को सुदृढ करने के निर्देश

टीएडी मंत्री ने ली बांसवाड़ा में अधिकारियों की बैठक दिए नहरी सिचाई तंत्र को सुदृढ करने के निर्देश


जयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने खेती बाड़ी से खुशहाली मे नहरी सिचाई को महत्वपूर्ण बताते हुए माही व सिचाई विभागीय अधिकारियों से कहा है कि सिचाई सुविधाओं के विस्तार एवं किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य करें इसमें किसी प्रकार की देरी या ढ़िलाई न बरतें।

श्री बामनिया ने यह निर्देश गुरुवार को बांसवाडा के सर्किट हाउस में माही, सिंचाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में माही परियोजना के अधीक्षण अभियन्ता श्री अनिल गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता श्री जितेन्द्र वर्मा, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री सुरेन्द्र सिंह दांतला, अधिशासी अभियन्ता जलदाय खण्ड बांसवाडा के श्री प्रकाश रेगर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री संदीप चेलावत सहित माही व सिचाई विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में माही व जल संसाधन विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आबापुरा व छोटी सरवन क्षेत्र गामदा,लावडा खोरा(झरनिया)मुलिया, चन्दोरड, वडलीपाडा मानजी व भूतापाडा तालाब व नहर निर्माण जिर्णोद्वार के प्रस्तावों का तखमीना तैयार कर शीघ्र प्रसतुत करें । उन्होंने माही विभाग के अधिकारियों को कहा कि माही परियोजना के अन्तर्गत जल्दा माईनर तथा दानपुर क्षेत्र के घोडी तेजपुर में लिफ्ट के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में सिचाई व्यवस्थाओं को ओर अधिक सुदृढ बनाने के लिए शीघ्र सर्वे कार्य को गंभीरता के साथ करने और ओर इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही रखने के भी निर्देश सिचाई व माही के अधिकारीयों को दिए। बैठक में सड़क व मरम्मत कार्य को भी प्राथमिकता के साथ पूरा करने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *