अमेरिका में सभी वयस्कों को चौथी खुराक की तैयारी, माडर्ना ने FDA से मांगी इजाजत
वॉशिंगटन
अमेरिकी दवा कंपनी माडर्ना ने देश के सभी वयस्कों को अपने कोविड-19 रोधी टीके की चौथी खुराक देने की इजाजत मांगी है। कंपनी ने अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन (FDA) के समक्ष इसके लिए आवेदन किया है।

