Wednesday, December 17

किल कोरोना सर्वे दल में शिक्षकों की होगी अहम भूमिका

किल कोरोना सर्वे दल में शिक्षकों की होगी अहम भूमिका


अनूपपुर
जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों में घर-घर जाकर किल कोरोना सर्वेक्षण दल द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इस हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेट कर चिकित्सा अधिकारियों के मानीटरिंग में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि किल कोरोना दल में मैदानी अमले के साथ ही शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिन्हें इस कार्य में अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करना होगा। इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, जिला षिक्षा अधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्राम स्तर पर कोरेन्टाईन आईसोलेशन केन्द्र के रूप में स्थान का चयन कर बिजली, पानी एवं अन्य आवश्‍यक सुविधा के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *