Monday, January 19

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, RPF का हेड कॉन्सटेबल शहीद, एएसआई घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, RPF का हेड कॉन्सटेबल शहीद, एएसआई घायल


 श्रीनगर
 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने गोली मारकर रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स (RPF) के एक जवान को मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने हेड कांस्‍टेबल सुरिंदर सिंह और असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर देवराज को काकापोरा इलाके में उस वक्त गोली मारी जब वो एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां सुरिंदर सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से घाटी में आतंकी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। रमजान के महीने में घाटी में ये नौंवी आतंकी घटना है।

इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। गुरुवार को शोपियां में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सड़क हादसे में तीन जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा ने पुलवामा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं हेड कॉन्सटेबल सुरेंद्र कुमार की बहादुरी को सलाम करता हूं। इस तरह के नापाक हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है और मैं घायल सिपाही के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पिछले दिनों आतंकियों ने घाटी में पोस्टर भी चिपकाए थे जिसमें कहा गया था कि गैर कश्मीरी तुरंत कश्मीर छोड़ दें या मरने को तैयार रहें। पुलिस और सेना मिलकर घाटी में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *