Saturday, December 13

कोरोना संक्रमण के चलते बैलेंस शीट में कांटछांट कर फीस तय करेगी कमेटी

कोरोना संक्रमण के चलते बैलेंस शीट में कांटछांट कर फीस तय करेगी कमेटी


भोपाल
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति सूबे के इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी, बीएड, बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, एमएड, एमपीएड कालेजों की फीस निर्धारित करने 15 जनवरी से आवेदन जमा कराना शुरू करेगा। इसमें कालेजों की बहस आनलाइन होगी। कालेज बैलेंस शीट के साथ फीस बढ़ोतरी करने दलीलें प्रस्तुत करेंगे। कमेटी उसमें कांटछांट करने के बाद ही फीस निर्धारित करेगी।

मेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी, बीएड, बीपीएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, एमएड, एमपीएड कालेजों की फीस तय करने 15 जनवरी से आवेदन जमा करना शुरू करेगा। आगामी तीन सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की फीस निर्धारित कराने कॉलेजों को प्रस्ताव के साथ गत वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत करना होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कमेटी ने आनलाइन सुनवाई कर फीस तय करने का निर्णय लिया है। सुनवाई वीडियो कांफे्रंस के द्वारा की जाएगी। इसमें सभी सदस्य कमेटी में बैठकर सभी कॉलेजों से तिथि बार फीस पर आनलाइन बहस करेंगे। इससे उन्हें अपना शहर छोड़कर फीस कमेटी तक नहीं आना होगा। सुनवाई के लिए जल्द ही फीस कमेटी कार्यक्रम तैयार कर जारी करेगा। फीस कमेटी को उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त कालेज शामिल हैं।

फीस तय कराने कॉलेज को फीस कमेटी में बैलेंस शीट के साथ आवेदन करेंगे। बैलेंस सीट के अभाव में कालेजों की फीस निर्धारित नहीं की जाएगी। वर्तमान सत्र की बैलेंस शीट नहीं होने की दशा में गत वर्ष की बैलेंस शीट से भी कालेज अपनी फीस निर्धारित करा सकेंगे। बिना बैलेंस शीट के कमेटी उन्हें सुनवाई में भी शामिल नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *