Tuesday, December 30

7 दिनों से गायब युवक की लाश नदी से बरामद, मां थी सफाई कर्मी, खुद सड़कों पर लगाता था झाड़ू

7 दिनों से गायब युवक की लाश नदी से बरामद, मां थी सफाई कर्मी, खुद सड़कों पर लगाता था झाड़ू


नवादा
नवादा शहर से सात दिनों से गायब एक किशोर का शव मंगलवार को खुरी नदी में रेलवे पुल के नीचे बरामद किया गया। मृतक राज डोम नगर के पंपुकल रोड निवासी दिलीप डोम और बसंती देवी का पुत्र था।  शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां ने आरोप लगाया कि पुलिस शुरू से ही इस मामले में टालमटोल करती थी। मृत किशोर के परिजनों के अनुसार, राज 25 जनवरी की सुबह घर से निकला था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया। आसपास और रिश्तेदारों में काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल सका। उसी दिन ही नगर थाना में इसकी लिखित सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। दो दिन बाद नदी में ही कचरे के ढेर से एक कटी हुई हथेली मिली, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने उस समय श्वान दस्ता (खोजी कुत्ता) भी बुलाया था, लेकिन तब भी कोई सुराग नहीं मिल सका था।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को लाकर नदी में फेंक दिया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर परिजन शव को लेकर घर चले गए। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मृतक के घर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि मृतक की मां बसंती देवी नगर परिषद में सफाई कर्मी है। मां के बदले युवक ही शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *