पटना
स्पाइस जेट की दिल्ली से आने वाली विमान संख्या 8721 अपने समय से पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी। दरअसल, इस विमान को दिल्ली से ही निर्धारित समय पर पटना के लिये रवाना नहीं किया जा सका। पटना एयरपोर्ट पर इस विमान के लैंड करने का समय 9 बजे ही था। 10 बजे तक विमान के न आने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विमानन कंपनी की ओर से जब इस विमान को रि-शिड्यूल कर शाम 5 बजे तक आने की सूचना प्रसारित की गई तो यात्री उग्र होकर काफी हंगामा करने लगे। सीआईएसएफ की दखल के बाद यात्री थोड़े शांत हुये। हालांकि विमानन कंपनी की ओर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए काउंटर से रिफंड लेने का विकल्प दिया गया। कुछ देर तक परिसर में विमान के रद्द होने की अफवाह भी तैरती रही। कई यात्रियों ने इसे लेकर हंगामा भी किया और विमानन कंपनी के प्रतिनिधि से काफी देर तक झिकझिक होती रही। हालांकि शाम पांच बजे विमान के आने की सूचना के बाद यात्री शांत हो गए। इसी बीच किसी यात्री ने एयरपोर्ट थाने को भी इस घटना की सूचना दे दी। हंगामा कर रहे यात्रियों ने बताया कि इस विमान को सुबह 9 बजे ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था। दिल्ली से ही विमान उड़ान नहीं भर सका था। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर भी यात्रियों ने हंगामा किया। यात्रियों द्वारा बार-बार वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा जा रहा था। प्रबंधन की ओर से विमान के रि-शिड्यूल होने की बात कही गई। विमान के लेट होने पर यात्रियों को सुबह में स्नैक्स व चाय दी गयी। कई यात्रियों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया गया।
