Saturday, January 17

पुरानी बस्ती के लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुनी लोकवाणी

पुरानी बस्ती के लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सुनी लोकवाणी


रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 24वीं कड़ी आज प्रसारित हुई। लोकवाणी को रायपुर के पुरानी बस्ती के लोगों ने बड़े ध्यान से सुना। लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने नवा छत्तीसगढ़ और न्याय के तीन वर्ष को लेकर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोगों से चर्चा की गई। अपने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में लोगों का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम तो सिर्फ अपनी समाज की सेवा करने वाले कार्यकर्ता हैं आप सभी के सहयोग और मया से ही हमें नेतृत्व क्षमता मिलती है। लोकवाणी सुनकर पुरानी बस्ती रायपुर की श्रीमती ललिता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा हमारे देश की महान विभूतियों के कार्यों एवं विचारों से प्रेरणा लेकर किसानों के कल्याण की दिशा में कार्य करते हुए गांवों में रोजगार और आजीविका के साधन मुहैया करा रहें है। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के लिए आर्थिक उन्नति के कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं को गौठानों के माध्यम से कई आजीविका के कार्यों से जोड़ा जा रहा है। इसी तरह रायपुर के प्रेम मिश्रा ने लोकवाणी सुनकर अपनी प्रतिक्रिया में छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को महत्वपूर्ण बताया। नंद कुमार मरावी ने बताया कि सरकार आदिवासी अंचलों के विकास के लिए अच्छा काम कर रही है। बाली यदु, धन्नु यदु, गुलाब यादव, रिंकु यादव, रोहित प्रजापति,महेंद्र गौतम सहित अन्य श्रोताओं ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को महत्वपूर्ण एवं सराहनीय बताया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *