Friday, December 26

पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुआ नामांकन जमा करने का सिलसिला

पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुआ नामांकन जमा करने का सिलसिला


भोपाल
मध्यप्रदेश में तीन चरणों में होंने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला सोमवार से शुरु हो गया। प्रदेश के 49 जिलों में पहले और दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा कराए जा रहे है। वहीं अलीराजपुर, हरदा और निवाड़ी जिले में तीसरे चरण में मतदान होना है वहां तीस दिसंबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
 पहले  चरण में 85 विकासखंडों और और दूसरे चरण में 110 विकासखंडों के लिए नामांकन पत्र जमा किए जा रहे है।  नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला 20 दिसंबर तक चलेगा। नामांकन पत्र सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे के बीच जमा किए जा रहे है। जो नामांकन पत्र बीस दिसंबर तक आएंगे उनकी जांच 21 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से की जाएगी। जो उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस लेना चाहेंगे वे 23 दिसंबर को दोहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापसले सकेंगे। अंतिम रुप से मैदान में शेष रह गए उम्मीदवारों को 23 दिसंबर को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए मतदान 6 जनवरी और दूसरे चरण के लिए मतदान 28 जनवरी को होंगे।
जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियो को नामांकन आॅनलाईन भी जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पंच-सरपंच के पदों के लिए नामांकन आॅफलाईन ही जमा कराए जा रहे है। एक उम्मीदवार एक पद के लिए केवल दो नामांकन पत्र ही जमा कर सकेंंगे।  दूसरे नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने पर एप्लिीकेशन में प्रविष्टि के समय प्रथम नामांकन के आधार पर प्रविष्टि की गई जानकारियां स्वत: प्रदर्शित हो जाएंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आईईएमएस सिस्टम बनाया है जिसके जरिए रिटर्निंग आॅफीसर जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्य के पदों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की प्रविष्टि कर रहे है।  इसी प्रकार आॅनलाईन नाम निर्देशन ओलिन में उम्मीदवारों द्वारा जिला और जनपद पंचायत सदस्य पद के नामांकन जमा कर रहे है। इसमें उम्मीदवार की योग्यता, व्यवसाय, टेलीफोन नंबर, ई मेल की प्रविष्टि भी शपथ पत्र के आधार पर भरी जारही है।  एप्लीकेशन में प्राप्त नामांकन पत्रों की प्रविष्टि के बाद नाम निर्देशन पत्रों का दैनिक विवरण जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए परिशिष्ट 19 में जनरेट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *