भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि वर्षाकाल से पहले प्रदेश में निर्माणाधीन पुलों का काम पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने पुलों की गुणवत्ता और डिजाइनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश विभागीय समीक्षा बैठक में दिए।
मंत्री भार्गव ने कहा कि निर्माण सामग्री के बढ़ते दामों का प्रभाव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नहीं पड़ना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी निर्माण एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने न्यूनतम दर से नीचे टेंडर लेने वाले ठेकेदारों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। भार्गव ने कहा कि निर्माण कार्यों में टेस्टिंग और कंसलटेंसी की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाए, जिससे काम की गुणवत्ता बने और अंतरण स्थापित रखा जा सके।
मंत्री भार्गव ने सड़कों के निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों में ब्लैक स्पॉट और कर्व का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक सभी मुख्य अभियंता उपस्थित थे।

