Saturday, January 17

इस साल MP में होगी अधिक वर्षा, स्काई मेट ने जारी किया पूर्वानुमान

इस साल MP में होगी अधिक वर्षा, स्काई मेट ने जारी किया पूर्वानुमान


भोपाल
मानसून को लेकर मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काई मेट ने पूर्वानुमान जारी किया है. एजेंसी के अनुसार इस बार मानसून सामान्य रहेगा. जून से सिंतबर तक 98 फीसदी मानसून सामान्य होने की संभावनाएं हैं. हालांकि इसमें +/- 5 फीसदी तक बदलाव हो सकता है. इससे पहले स्काई मेट ने 21 फरवरी को मानसून का पूर्वानुमान जारी किया था.

यहां हो सकती है कम बारिश
स्काईमेट का पूर्वानुमान है कि राजस्थान और गुजरात के साथ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सामान्य से कम बारिश होने का खतरा है. इसके अलावा जुलाई-अगस्त महीने में केरल और कर्नाटक के आंतरिक क्षेत्र में वर्षा में थोड़ी कमी देखी जा सकती है.

एमपी में हो सकती है अधिक वर्षा
एजेंसी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के कृषि क्षेत्र, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. उम्मीद है कि बारिश के सीजन का पहला भाग बाद वाले से बेहतर रहेगा. एजेंसी का पूर्वानुमान है कि जून के शुरुआती महीने के साथ मानसून की अच्छी शुरुआत होने का पूर्वानुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *