Sunday, December 21

कुख्यात बदमाशों के पास से तीन मोबाइल फोन सहित ये चीजें हुईं सीज

कुख्यात बदमाशों के पास से तीन मोबाइल फोन सहित ये चीजें हुईं सीज


अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिला जेल में लगातार हो रही छापेमारी के बाद भी यहां बंद कैदी बैखौफ बने हुए हैं। नए मामले के अनुसार, जेल अधीक्षक की शनिवार को की गई छापेमारी में जेल के अंदर तीन मोबाइल और 10 सिम बरामद हुए हैं। कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अल्मोड़ा जेल से जुड़ा बीते अक्तूबर से यह चौथा मामला कोतवाली पहुंचा है। नैनीताल के जेल अधीक्षक जगत सिंह पांगती के पास अल्मोड़ा जेल का भी अतिरिक्त दायित्व है। पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार, उन्होंने शनिवार को अल्मोड़ा जिला जेल की बैरकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बंद कुख्यात महिपाल और एक अन्य कैदी मोहम्मद सलीम के बैरक से तीन मोबाइल और 10 सिम बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

गौरतलब है कि अक्तूबर में कुख्यात कलीम और महिपाल के पास से मोबाइल और नकदी बरामद हुई थी। इसके बाद चरस के साथ पकड़े गए कोटद्वार निवासी अंकित बिष्ट और महिपाल के पास से नकदी और मोबाइल बरामद हुआ था। वहीं अंकित ने महिपाल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। अब यह चौथा मामला है जबकि अल्मोड़ा जेल का मामला कोतवाली पहुंचा है। पिछले तीन मामलों की जांच के साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल और सिम बरामद होने से अल्मोड़ा जेल के अंदर की अव्यवस्थाएं उजागर हुई हैं। जेल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *