Wednesday, December 17

घर की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट है ये सीसीटीवी कैमरा

घर की सिक्योरिटी के लिए बेस्ट है ये सीसीटीवी कैमरा


अक्सर सीसीटीवी कैमरा घर को चोरी जैसी घटना से बचा सकता है। ये सीसीटीवी कैमरा हाई रिजॉल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन कैमरा में टू वे ऑडियो का सपोर्ट भी मिलता है। जिससे आप आसानी से बात भी कर सकते हैं। इन CCTV Camera For Home से आप लाइव विजुअल भी चेक कर सकते हैं। ये सीसीटीवी सिक्योरिटी कैमरा वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले हैं।

CP Plus 1080P Full HD Smart WiFi Camera
यह 1080p रिजॉल्यूशन के साथ आ रहा है। इस कैमरा में वाई-फाई का सपोर्ट दिया जा रहा है। यह 360 डिग्री पैन और टिल्ट मोशन के साथ आता है। इस कैमरा में 128GB तक का एसडी कार्ड भी इंसर्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट कैमरा को आप एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट करके वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं।

Conbre MultipleXR2 Pro CCTV Security Camera
यह सीसीटीवी कैमरा एचडी क्वालिटी वाला है। इसमें वाई-फाई की वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलती है। यह लेटेस्ट 2 वे ऑडियो के साथ आ रहा है। जिससे आप कैमरा के पास खड़े व्यक्ति के साथ बात भी कर सकते हैं। इस सिक्योरिटी कैमरा काफी बढ़िया क्वालिटी वाला है। इसमें एसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

Conbre MiniXR V380 Pro Wireless HD Security CCTV Camera
यह वायरलेस सीसीटीवी सिक्योरिटी कैमरा घर में निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें नाइट विजन का सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे आप रात में भी क्लियर विजुअल देख सकते हैं। यह पोर्टेबल सिक्योरिटी कैमरा है। जिसे आप कमरे में कहीं भी रख सकते हैं। यह 24 घंटे लगातार मॉनिटरिंग के लिए बेस्ट हो सकता है।

Zebronics Zeb-Smart CAM 102 Smart WiFi PTZ Indoor Camera
यह टॉप ब्रांड वाला काफी बेस्ट इंडोर कैमरा है। इस कैमरा को वाई-फाई से कनेक्ट करके लाइव विजुअल चेक कर सकते हैं। इस कैमरा में मोशन डिटेक्शन, डे/नाईट मोड और 2 वे ऑडियो का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसे आप ऑफिस, होम और शॉप में इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं। इसे आप एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।

Imou WiFi Security Camera Up to 256GB SD Card Support
यह 256GB एसडी कार्ड सपोर्टेड काफी बेस्ट सीसीटीवी कैमरा है। यह कैमरा बेबी और पेट् मॉनिटर के साथ आ रहा है। इसमें 1080P फुल एचडी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। यह कैमरा ऑडियो को भी रिकॉर्ड करता है। इस कैमरा को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। यह घर को सिक्योर रख सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *