Friday, December 26

ये तेल जो सर्दी के मौसम में आपके बालों के लिए वरदान

ये तेल जो सर्दी के मौसम में आपके बालों के लिए वरदान


बदलते मौसम के साथ ही बालों का झड़ना एकदम से बढ़ जाता है। लड़कों से ज्यादा लड़कियां इस परेशानी का सामना करती दिखाई देती हैं। मॉनसून और सर्दियों के मौसम में उन्हें हेयर फॉल ज्यादा परेशान करता है। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि ठंडे मौसम में हेयर केयर करना अपने आप में ही चुनौती से कम नहीं है। कोई भी तेल लगाओ, तो वो जम सा जाता है। हेयर वॉश भी करो, तो शैंपू लगाने के बावजूद स्कैल्प पूरी तरह से क्लियर और क्लीन करना मुश्किल हो जाता है। ये चीज बालों को और भी डैमेज कर देती है।

हालांकि, इन चीजों के कारण तेल लगाना बंद नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेल बालों को जो नरिशमेंट देता है, वो किसी और जरिए से पा जाना मुश्किल है। हेयर ऑइल की अहमियत सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि अगर आप सोशल मीडिया खोलेंगे, तो वहां पर दूसरे देशों के भी बड़े-बड़े ब्यूटी एक्सपर्ट और ब्लॉगर्स बालों में तेल लगाने की सलाह देते दिखाई देते हैं। वैसे अगर आप सर्दियों में अपने हेयर में ऑइल लगाते हुए उसे प्रॉपर केयर देना चाहती हैं, तो ब्यूटी गुरु वसुधा राय का बताया हुआ DIY Homemade Oil ट्राई किया जा सकता है।

आयुर्वेदिक अचार जैसी खुशबू

वसुधा राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पूरा मेथड शेयर करते हुए लिखा, 'ये अचार की रेसिपी नहीं है, लेकिन ये जरूर है कि इसे लगाने के बाद आप में से स्मेल बिल्कुल अचार जैसी ही आती है पर ये बहुत थोड़े समय के लिए होती है।' आगे उन्होंने तेल के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखा, 'अगर मुझे जिंदगीभर के लिए कोई एक ब्यूटी प्रॉडक्ट चुनना पड़े, तो वो तेल होंगे। हर रविवार में अपने पूरे शरीर को सिर से लेकर पांव तक तरह-तरह के तेल से भिगा देती हूं। मैं उन्हें कई घंटों तक लगे रहने देती हूं। इससे मुझमें से पूरे दिन आयुर्वेदिक अचार जैसी खुशबू आती रहती है।'

वसुधा ने आगे शेयर किया, 'मेरा वात मेरे शरीर और स्कैल्प पर हावी रहता है। इसे तेल काफी पसंद आता है और आखिरी बूंद तक उसमें समा जाती है। नहाने के बाद भी मेरी त्वचा कोमल और अच्छी महसूस होती है।'

तेल बनाने का तरीका

ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे अपने अचार की खुशबू वाले तेल को घर पर बनाने का तरीका भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये एक विंटर हेयर ऑइल है, जिसका इस्तेमाल उनकी मां भी किया करती थीं। आगे उन्होंने शेयर किया कि कौन सी सामग्री कितनी मात्रा में डालकर किस तरह से तेल को बनाना है।

सामग्री

    एक कप सरसों का तेल, 10-12 कढ़ी पत्ते
    एक टेबलस्पून मेथी दाना और बाद में डालने के लिए कपूर का छोटा सा टुकड़ा

बनाने का तरीका

    सरसों के तेल को उबालें और उसमें कढ़ी पत्ते व मेथी को डालकर हल्की आंच पर 10 मिनट उबलने दें।
    जब ये उबल जाए, तो इसे ठंडा होने दें और चूरा हुआ कपूर उसमें डाल दें।

होते हैं ये फायदे

वसुधा राय ने बताया कि सरसों का तेल सर्दियों के लिए बहुत अच्छी चॉइस है, क्योंकि ये गर्माहट देता है। अगर आप मेहंदी लगाती हैं, तो इसे लगाने पर उसका रंग और भी ज्यादा खिलकर आता है। कपूर स्कैल्प इरिटेशन को कम करता है और मेथी बालों को कोमल बनाती है। कढ़ी पत्ता हेयर फॉल और सफेद होते बालों की समस्या को एक हद तक रोकने में मदद करता है।
लोगों ने शेयर किए अपने तरीके

इस तेल की आसान सी विधि को लेकर लोगों ने काफी पॉजिटिव कॉमेंट्स किए और बताया कि वे कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों ने शेयर किया वे तेल में गुड़हल का फूल डालते हैं। वहीं कुछ ने बताया कि सर्दियों के मौसम में तेल की जगह वे घी का इस्तेमाल करते हैं और सिर से लेकर पांव तक पर उसे लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *