Sunday, December 21

BSP से गौतमबुद्ध नगर के तीन बड़े नेता निष्कासित, निकाले गए नेताओं में पूर्व विधायक भी शामिल

BSP से गौतमबुद्ध नगर के तीन बड़े नेता निष्कासित, निकाले गए नेताओं में पूर्व विधायक भी शामिल


नोएडा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गौतमबुद्ध नगर जिले की दादरी सीट से पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, जेवर से चुनाव लड़े नरेंद्र भाटी डाढा व पूर्व लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र डाढ़ा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं, पार्टी ने लखमी सिंह को दोबारा जिलाध्यक्ष घोषित किया है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिए हैं। दूसरी ओर जिला उपाध्यक्ष अय्यूब मलिक व जिला महासचिव के पद पर मनवीर भाटी को नियुक्त किया गया है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में इस बार संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही। वहीं, सबसे बुरी स्थिति मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी की रही, जो महज 1 सीट पर रही सिमट कर रह गई। अगर पार्टीवार सीटों को देखें तो भाजपा 255, समाजवादी पार्टी 111, अपना दल (सोनेलाल) 12, राष्ट्रीय लोक दल, 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 6, कांग्रेस 2, जनसत्तादल लोकतांत्रिक 2 और बसपा को एक सीट मिली।

गौरतलब है कि 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में सिर्फ 47 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 312 और उसके सहयोगियों ने 13 सीटें जीती थीं। वहीं, BSP को 19, कांग्रेस को 07 सीट और अन्य को 5 सीटें मिली थीं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भारी जीत मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *