Sunday, December 28

निवाड़ी जिले में पंचायत का तुगलकी फरमान युवक का 12 साल के लिए हुक्का पानी बंद

निवाड़ी जिले में पंचायत का तुगलकी फरमान युवक का 12 साल के लिए हुक्का पानी बंद


निवाड़ी
  निवाड़ी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पड़ोसी की पत्नी को भगाने पर पंचायत  ने एक युवक को सजा सुनाई है। पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए युवक को 12 साल के लिए हुक्का पानी बंद कर दिया है। इसके साथ ही जो युवक की मदद के लिए आगे आएगा, उसके ऊपर भी 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद से परिवार के लोग सहमे हैं। साथ ही पंचायत के फैसले को लेकर पुलिस को जानकारी दी है।

दरअसल, पूरा मामला पृथ्वीपुर के ककावनी गांव का है। ककावनी निवासी पन्ना अहिरवार अपने पड़ोसी की पत्नी को भगा ले गया था। इसके बाद महिला के पति ने गांव के पंचों से इसकी शिकायत की थी। पति ने कहा था पन्ना अहिरवार हमारी पत्नी को भगा ले गया है। गांव के पंचों ने सुनवाई के बाद तुगलकी फरमान सुनाया है। साथ ही रामकिशोर अहिरवार के बेटे सहित पूरे परिवार को सजा दी है। पंचायत ने फैसला सुनाया है कि 12 साल के लिए इस परिवार को समाज से बहिष्कृत किया है।

 

इसके साथ ही पंचायत ने कहा कि इसकी मदद करने वाले लोगों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फैसले के बाद पन्ना लाल अहिरवार के भाई रवि शंकर ने एक वीडियो जारी किया है। उसने वीडियो में कहा कि महिला हमारे भाई के साथ रजामंदी से रह रही है। उसने कोर्ट में यह बयान भी दिया है। पंचायत के फरमान के बाद पुलिस में हमने शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

समाज की तरफ से हुक्का पानी बंद होने के बाद पन्ना लाला अहिरवार का परिवार पूरी तरह से सहमा है। आरोपी के भाई ने कहा कि वे लोग हमारे परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं। हम सभी मजदूरी कर पेट पालते हैं, इसे भी उनलोगों ने बंद करवा दिया है। हमलोग सरकार से सुरक्षा की मांग करते हैं। गांव के लोगों ने आकर हमारे परिवार के साथ मारपीट भी की है। थाना में हमें जाने नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *