भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की पीएचडी की सीटों पर प्रवेश लेने करीब साढे तीन हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किये हैं। बीयू अब जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित करेगा। परीक्षा कराने में बीयू अधिकारियों को समस्या आ रही है। क्योंकि मार्च और अप्रैल में यूजी की परीक्षाएं भी कराना है, जिसे लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारियों में अफरातफरी मची हुई है।
इसलिये फार्म जमा होने की तिथि बीतने के बाद भी बीयू परीक्षा तिथि फाइनल नहीं कर सका है। बीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा ओएमआर सीट पर लेगा। गत वर्ष बीयू को आनलाइन परीक्षा कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पडा था। इसलिये बीयू आफलाइन मोड पर ओएमआर सीट से परीक्षा कराएगा। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। चालीस विषयों में पीएचडी कराने के लिये बीयू आवेदन करा रहा है। बीयू के पास दो हजार सीटें मौजूद हैं। सबसे ज्यादा 254 सीटें मैनेजमेंट में मौजूद हैं। योगा और फरसियन में तीन-तीन सीटें हैं। जबकि संगीत में चार, डांस में पांच और बायोसाइंस में छह सीटें मौजूद हैं।
एडवांस देने पर मेनिट में कल से दाखिल होंगे विद्यार्थी फंक्शन पर रोक, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से एंट्री
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) सोमवार से विभिन्न चरणों में छात्रों के लिए खुल रहा है, जिसके लिये गाइडलाइन बनाई गई है। विद्यार्थियों को उसका पालन करना अनिवार्य रहेगा। छात्रों को हॉस्टल और मैस की फीस एडवांस जमा करना होगी। उन्हें मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन स्लिप और अंडरटेकिंग संबंधित हॉस्टल वार्डन को जमा करना होगी। दस्तावेज जमा करने पर ही छात्र को हॉस्टल का अलाटमेंट किया जाएगा। मेनिट प्रबंधन ने सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल व अन्य गतिविधियों पर बैन लगाया हुआ है। यहां कोई फंक्शन नहीं होंगे। मेनिट ने पीएचडी, एमटेक, एमप्लान, एमसीए, एमबीए, एमएससी, बीटेक, बीप्लान, बीआॅर्क के विर्द्याािी के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
आने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी रहेगा कि उन्हें कोविड के दोनों डोज लग चुके हों। आने वाले छात्रों को मेनिट की डिस्पेंसरी में रिपोर्टिंग अनिवार्य रहेगी। इसके साथ सर्टिफिकेट जमा करना होंगे, इस प्रक्रिया के बाद उन्हें मेडिकल फिटनेस जारी की जाएगी।

