Wednesday, December 24

Umran Malik ने लगातार 8वीं बार सबसे तेज रफ्तार बॉल डाली

Umran Malik ने लगातार 8वीं बार सबसे तेज रफ्तार बॉल डाली


  मुंबई

   

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं. बुधवार को उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच खेला, जिसमें उमरान ने जमकर कहर ढाया.

गुजरात के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने 5 अहम विकेट झटके. साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. उमरान ने इस सीजन में 8वीं बार सबसे तेज गेंद डालने का अवॉर्ड अपने नाम किया है. उमरान ने गुजरात के खिलाफ मैच में सीजन की दूसरी सबसे तेज 153.3 की रफ्तार से बॉल डाली है.

153.3 की रफ्तार से साहा को क्लीन बोल्ड किया

उमरान ने इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 8वीं बार 150 से ज्यादा की रफ्तार से बॉल डाली है. गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 153.3 की रफ्तार से यॉर्कर डालते हुए ऋद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह वह इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज बॉल डालने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उमरान से ज्यादा तेज बॉल गुजरात टीम के ही तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन ने डाली है. उन्होंने 153.9 की रफ्तार से बॉल की है.

गुजरात के खिलाफ मैच में उमरान ने 5 अहम विकेट झटके हैं. उन्होंने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को शिकार बनाया. उमरान ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 25 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने नाम किए.

गुजरात ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 6 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 65 और एडेन मार्करम ने 56 रन की पारी खेली. जवाब में गुजरात टीम ने 5 विकेट गंवाकर 199 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ऋद्धिमान साहा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए. राहुल तेवतिया 21 बॉल पर नाबाद 40 और राशिद खान 11 बॉल पर नाबाद 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *