नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया आज 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। जिस तरह से देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है उसे देखते हुए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मंसुख मांडविया बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 10.30 बजे होगी। इस बैठक में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली लद्दाख, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। इससे पहले मंसुख मांडविया ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादार एन नगर हवेली और दमन द्वीव के स्वास्थ्य मंत्रियों और मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी।
