खंडवा।
मध्य प्रदेश के खंडवा में जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पानी नहीं मिलने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण महिलाएं जनसुनवाई में कलेक्टर के पास शिकायत लाई थीं। उन्होंने अपनी शिकायत जनसुनवाई में दर्ज कराई और उसके बाद कलेक्टर परिसर में ही निमाड़ी लोक गीतों पर नृत्य करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
दरअसल शुरुआती गर्मी में ही लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक इन दिनों पानी को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। खंडवा में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पंधाना क्षेत्र से आए लोगों ने निमाड़ी गीतों पर नृत्य कर पानी और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने पर अपना रोष जताया। महिलाओं ने निमाड़ी गीत पर नृत्य कर अपने गुस्से को जाहिर किया।
5 किमी दूर से लाते हैं पानी
मंगलवार को पंधाना के ग्राम बांदरला के 200 से अधिक ग्रामीण कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और पानी की समस्या को लेकर अपना ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वह 5 किलोमीटर दूर से खेतों में जाकर पानी लाते हैं। पानी लेने जाने के कारण इतना समय हो जाता है कि उनकी दिहाड़ी मजदूरी भी चली जाती है।
'पैसा लेकर देते हैं घर'
ग्रामीणों महिलाओं के साथ आई शांति बाई और रेखा बाई ने सरपंच सचिव पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिये जाने का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के पास ट्रैक्टर ट्राली है जो सक्षम लोग हैं, उनका पात्रता सूची में नाम है लेकिन हम गरीब लोगों का पात्रता सूची में नाम नहीं है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जो पैसे देता है, पंचायत वाले उसी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देते हैं। ज्ञापन देने से पहले महिलाओं ने निमाड़ी गीतों पर नृत्य कर अधिकारियों का ध्यान अपनी और खींचने का कोशिश की। निमाड़ी गीतों पर नृत्य करते हुए ने महिलाओं ने कहा पानी दो पानी दो।

