प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) 2021 के 317 पदों पर भर्ती के लिए पांच दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी के वस्तुनिष्ठ प्रकारक चारों सीरीज की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को जारी कर दी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार उत्तरकुंजी 13 दिसंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यदि अभ्यर्थियों को कोई विसंगति लगती है तो संगत साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप पर बंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक को संबोधित अपना प्रत्यावेदन 14 दिसंबर की शाम पांच बजे तक तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक से भेज सकते हैं। पांच दिसंबर को प्रदेश के 22 जिलों के 1214 केंद्रों पर आयोजित आरओ/एआरओ 2021 प्री में पंजीकृत 5,59,155 अभ्यर्थियों में से 2,74,571 (49.10 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

