ग्वालियर
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर विदाई की ओर है। संक्रमण से ग्रसित मरीज हर दिन कम हो रहे है वहीं अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज शून्य हो चुके है। लोग इससे खुश है और शासन ने भी सारे प्रतिबंध हटा लिए है, लेकिन इसका असर अब सीधे तौर पर टीकाकरण पर देखने को मिल रहा है। कम होते जा रहे संक्रमण से लोगों ने फिर लापरवाही शुरू कर दी है।
हर दिन टारगेट से कम टीके लग रहे है। बीते रोज सोमवार को सोमवार को 32 हजार से ज्यादा टीके लगाने का लक्ष्य था। इस लक्ष्य का आधा भी पूरा नही हो सका। कुल 6655 ही टीके लगे। इनमे भी 5219 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लगवाया। जबकि 872 ने पहला डोज लगवाया। वहीं 564 लोगों ने प्री-कॉशन डोज लगवाई। 767 बच्चों ने टीके का पहला व 3403 ने दूसरा डोज लगवाया है। आज मंगलवार को 25150 बच्चों को टीके लगाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए 44 केंद्रों में 18 साल से ज्यादा और 15 से 18 साल के बीच के बच्चों के 109 केंद्रों में टीके लगाए जाएगें।

