रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक हुई जिसमें चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि चेंबर में अलग-अलग समितियों का गठन किया जाएगा ताकि काम में और गति लाया जा सकें और नई लीडरशीप तैयार की जा सकें।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर की मासिक बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से चेम्बर की विभिन्न समितियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं अलग-अलग समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। पारवानी ने कहा कि समितियों में चेंबर के सदस्यों एवं विशेषज्ञों को लिया जायेगा जो उस क्षेत्र में काम करने की रुचि और अनुभव रखते हैं। इस प्रकार से कार्य का विभाजन करने से काम में गति आयेगी और नई लीडरशीप भी तैयार होगी। यह पहली बैठक है और समितियों को विस्तार देने के लिए और बैठक भी की जायेगी जिसमें समितियों में काम करने के लिए इच्छुक लोग अपना नाम दे सकते हैं।
बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष-विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, प्रदेश प्रभारी- आई.टी.सेल कैलाश खेमानी, उपाध्यक्ष -हीरा माखीजा, कन्हैया लाल गुप्ता, नरेन्द्र हरचंदानी, जय नानवानी, राम कुमार शुक्ला, विजय मंगवानी, अनूप वाधवानी, नीलेश सेठ, विमलचंद बाफना, मनोज कुमार अग्रवाल, रविंदर चावला, अमर धिंगानी, मनीष दुबे, चरणजीत सिंह ओबेराय, विजय गुरबक्शानी, नरेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम देवांगन, सुरेश खटोर संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार बगरोडि?ा, प्रवीण पटेल मंत्री निलेश मुंदड़ा, जितेन्द्र गोलछा जैन, दिनेश पटेल, गोविंद चिमनानी, सोहेब अंसारी, बी. के. सिंह, दिलीप इसरानी, राजेश माखीजा, सुरेश बजाज, अनेश बजाज कार्यकारिणी सदस्य महेश चंदवानी एवं सुनील सोनी, नवीन जैन, गुरमीत सिंह, रामगोपाल अग्रवाल, राजू चंदनानी, राकेश राघवानी, निखिल जवेरी, अखिल पुजारा, प्रतीक बाबरिया, सौम्य जैन मनोज होतवानी, विकास पंजवानी, विशेष शाह, प्रतीक लुनावत, विनय गर्ग, मोहित केशवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

