( अमिताभ पाण्डेय )
भोपाल।( अपनी खबर )
तेजस जनकल्याण समिति द्वारा अपने संस्थापक संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रामनारायण कुदरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा भारती नानक मण्डल व मां अन्नपूर्णा भोजन वितरण समिति के सहयोग से कैंसर अस्पताल में मरीजों और उनकी देख-रेख में लगे परिजनों को भोजन वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्री कुदरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका पुण्य करते हुए कार्यकम में उपस्थित समाजसेवियों ने सेवापथ पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर तेजस जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव वरूण गुप्ता , रूपेश गुप्ता , पूर्व पार्षद श्रीमती सुजाता गुप्ता, सेवा भारती के नवनीत अग्रवाल, चेतन पटेल, मनोज सोनी, मुकेश अवस्थी, श्रीमती मीरा काटेवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवा और धार्मिक गतिविधियों के विस्तार के लिए कुदारिया जी ने हमेशा काम किया । उन्होंने निशुल्क धार्मिक पुस्तकों को वितरित करने की जो परंपरा शुरू की उसको अब उनके परिवारजन आगे बढ़ा रहे हैं।

