मेरठ
मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में शनिवार को सैंकड़ों जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंध गए। मेरठ में रोहटा फ्लाई ओवर के पास संस्कृति फॉर्म हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का वैवाहिक समारोह का आयोजन किया गया। बिजनौर के नजीबाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नजीबाबाद स्थित विकास खंड कार्यालय परिसर में कई युवक युवती दांपत्य सूत्र में बंधे। हिंदू रीति-रिवाज के अंतर्गत 56 जोड़ों का सामूहिक विवाह गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में शांतिकुंज की टोली ने संपन्न कराया। शासन की योजना के अंतर्गत नवदंपति को उपहार एवं धनराशि का चेक प्रदान किया गया।|
बिजनौर में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह एवं खंड विकास अधिकारी विजय यादव ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए। वहीं, मुस्लिम धर्म के चार जोड़ों का डवाकरा हाल परिसर में उलमा ने निकाह करवाया। इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता और विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं बागपत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, डीएम राजकमल यादव, सीडीओ रंजीत सिंह, भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर ने पहुंचकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
शामली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जिले में शहनाइयां गूंजेगी। योजना के तहत जनपद में 360 युवा जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। इनमें 230 जोड़े हिंदू और 130 जोड़े मुस्लिम हैं। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी इन युवाओं को आशीर्वाद देंगे। एक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च होंगे। जिले के पांचों ब्लाक थानाभवन, ऊन, शामली, कैराना और कांधला ब्लाक में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मुजफ्फरनगर के मीरापुर में नगर पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 11 जोड़ों की शादी कराई गई। एसडीएम जानसठ ने नवदम्पति को चेक और अन्य सामान देकर आशीर्वाद दिया।

