Thursday, January 15

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पुलिस ने जलती चिता अधजला शव किया बरामद

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, पुलिस ने जलती चिता अधजला शव किया बरामद


सासाराम

रोहतास जिले के सिसरीता ओपी क्षेत्र से एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पुलिस ने जलती चिता से महिला का शव बरामद किया है। मृतका नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ी गांव निवासी ददन चौधरी की पत्नी सुशीला देवी (35) बताई जाती है।

मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सुशीला देवी की रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद परिजन चोरी छुपे शव का दाह संस्कार कर रहे थे। तभी मायके वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जलते हुए शव को बुझाकर अवशेष को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार शव लगभग जल चुका था। चिता पर बचे कुछ अवशेष को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया पटना
पुलिस जब चिता से मिले उन अवशेषों को झोला में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची, तो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया और बोर्ड ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया। डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि सदर अस्पताल में फिलहाल शव के अवशेष का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता।

पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई फांसी
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतका सुशीला देवी का उसकी देवरानी से पारिवारिक विवाद को लेकर काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। रविवार को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद सुशीला देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका सुशीला देवी को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं तथा पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *