Tuesday, January 20

महात्मा गांधी नरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट सम्मानित

महात्मा गांधी नरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला मेट सम्मानित


भोपाल 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत महिला मेट सम्मान उत्सव का आज आयोजन किया गया। सम्मान उत्सव में 75 ऐसी महिला मेट का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। कार्यक्रम में उन्हें प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

महिला मेट्स को संबोधित करते हुए आयुक्त मनरेगा श्रीमती सूफिया फारूकी वली ने कहा कि मनरेगा योजना की शुरूआत में मात्र पुरूषों को ही मेट के रूप में रोजगार दिया गया, किन्तु अब महिलाओं को भी मेट के रूप में कार्य दिया जा रहा है। महिलाओं द्वारा मेट के रूप में उत्तम कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत महिलाओं की सहभागिता और हकदारी बढ़ाए जाने के लिए प्रदेश में महिला मेट का चयन कर योजना में काम दिया जा रहा है। मेट के रूप में महिलाओं का मुख्य दायित्व श्रमिकों से रोजगार की मांग, कार्य पर उपस्थिति एवं समय पर मजदूरी के भुगतान में सहयोग करना है। इन महिलाओं को अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए लागू दर अनुसार भुगतान किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन "प्रदान" संस्था के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *