Tuesday, December 2

दुकान में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, बच्चे को अगवा करने का किया प्रयास

दुकान में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, बच्चे को अगवा करने का किया प्रयास


लखनऊ

लखनऊ के आशियाना में एक महिला से उनकी दुकान के अंदर घुसकर छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उसने महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत की तो इससे नाराज आरोपी ने अपने साथियों के साथ छह दिन बाद उसके घर धावा बोला और उसके बच्चे को अगवा करने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पड़ोसी मदद के लिये दौड़ पड़े। पकड़े जाने के डर से आरोपी वहां से भाग निकले। आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

एलडीए कॉलोनी सेक्टर जी में रहने वाली महिला कास्मेटिक की दुकान चलाती है। पीड़िता के मुताबिक उनके मोहल्ले के पास रहने वाला अमन अक्सर उनसे छेड़छाड़ करता था। कई बार उसने अभद्र टिप्पणी भी की। दुकान से घर लौटने पर उसे रोज देर हो जाती थी। वह अकेली आती थी, इसलिये ही वह अमन की हरकतों को अनदेखा करती रही। इससे उसका दुस्साहस बढ़ गया और वह 24 जनवरी की शाम को उनकी दुकान पर आ गया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने पिटाई भी कर दी।

पुलिस के कार्रवाई न करने पर दुस्साहस बढ़ा
पिटाई के बाद वह हिम्मत दिखाते हुये आशियाना कोतवाली गई और शिकायत की। पर, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं की। इससे वह बेखौफ हो गया। यही नहीं पुलिस से शिकायत करने से नाराज होकर उसने फोन पर धमकाया, फिर 30 जनवरी को वह अपने साथियों के साथ घर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *