Friday, January 16

गलत आदमी से पंगा लिया आपने ,मैं नंगा आदमी हूं आखिर तक लडूंगा-संजय राउत

गलत आदमी से पंगा लिया आपने ,मैं नंगा आदमी हूं आखिर तक लडूंगा-संजय राउत


मुंबई
शिवसेना सांसद संजय राउत की बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है। जिसमें उनके साथ अरविंद सावंत, अनिल देसाई, प्रियंका चतुर्वेदी,आनंद राव अडसुल समेत कई नेता मौजूद हैं। संजय राउत ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार परिषद है।शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नेतृत्व में इसी शिवसेना भवन से हमने कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उसे जीता है। इसी भवन के पास बम विस्फोट भी हुआ है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के साथ काम करने वाले कई नेता हमारे साथ यहाँ मौजूद हैं। संजय राउत ने कहा कि पूरी शिवसेना यहाँ मौजूद है नामर्दों की तरह वार करने वालों से शिवसेना कभी डरने वाली नहीं है।

संजय राउत ने कहा कि पिछले कई दिनों से शिवसेना हो, ठाकरे परिवार हो, आनंदराव अडसुल, रविंद्र वायकर, अनिल परब, भावना गवली, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार के साथ कई लोगों पर केंद्रीय एजेंसियों पर से हमला हो रहा है। यह चिंता की बात है।

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह से ही हालात बंगाल में है। महाराष्ट्र की सरकार उन्हें गिरानी है और इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाकर दबाव देने की कोशिश कर रहे हैं। आप सरेंडर हो जाइए या हम आपको गिराएंगे। इसलिए बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी, आपने किस आधार पर यह तारीख दिया।

संजय राउत ने कहा कि मैंने वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। 20 दिन पहले बीजेपी के कुछ प्रमुख लोग मुझे 3 बार मिले और बार बार मुझे यह कहने का प्रयत्न किया कि मैं इस सरकार से निकल जाऊं, हमारी पूरी तैयारी है। हम या तो राष्ट्रपति शासन लाएंगे या कुछ विधायकों को हमारी तरफ ले लेंगे। मैंने कहा कि यह कैसे संभव है। उनका कहना है कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, मदद नहीं किया तो केंद्रीय जांच एजेंसी तुम्हें टाइट करेंगे। तब तुम पछताओगे। मैं उन लोगों का नाम अभी नहीं ले रहा, भविष्य में लूंगा, मैंने कहा कि ठाकरे सरकार को कुछ नहीं होगा। आप देखिए, उसी समय पवार परिवार पर भी दबाव बनाया जा रहा है

संजय राउत ने कहा कि पवार परिवार में महिलाओं के घर पर ईडी के अधिकारी पहुंचे उन्हें धमकी देने की कोशिश की गयी। मैंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में सरकार गिरेगी तो महाराष्ट्र शांत नहीं होगा। तब उन्होंने कहा कि हम केंद्र से फ़ोर्स बुलाएंगे। इसके अगले दिन मेरे घर में सुबह 4 बजे रेड होती है। ठीक उसी समय मुलुंड का एक दलाल (किरीट सोमैया) प्रेस कांफ्रेंस कर कहता है कि संजय राउत को जेल में भेजा जाएगा।

संजय राउत ने कहा कि तुम्हारी सरकार नहीं बनी तो तुम यह सब करोगे। बालासाहेब ठाकरे ने हमें झुकना नहीं सिखाया। मुझपर दबाव बनाने के लिए बार बार मेरे परिवार और करीबियों पर दबाव बनाया गया। मराठी मानुस को यह कोई व्यवसाय नहीं करने देना चाहते। मेरे बच्चों को फोन कर कहा जाता है कि ईडी कल सुबह 4 बजे तुम्हारे घर आएगी और तुम्हारे पिता को अरेस्ट करेगी। ऐसी राजनीति कभी महाराष्ट्र में नहीं हुई लेकिन अब बीजेपी कर रही है। पिछले कुछ सालों से शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर लगातार हमला हो रहा है।

संजय राउत ने कहा कि आज की प्रेस कांफ्रेंस को हम ईडी के दफ्तर के बाहर लेने वाले थे लेकिन हम शुरुआत यही से कर रहे हैं लेकिन अंत वहीं पर करेंगे। महाराष्ट्र हमारे बाप का है। बाहर से लोग आकर हमारे घरों में घुसेंगे, महिलाओं के घरों में घुसेंगे और बीजेपी ताली बजाएगी। ऐसा हम होने नहीं देंगे।

संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के परिवार पर हर दिन आरोप हो रहे हैं। वो जो दलाल (किरीट सोमैया) जो लगातार बोल रहा है वो कहता है कि ठाकरे परिवार ने अलीबाग के करीब 19 बंगले बनाए हैं। यह बेनामी प्रॉपर्टी है। मेरा आवाहन है कि जब आप कहें, हम लोग चार बस बुक करके चलेंगे और उन सभी 19 बंगलों पर पिकनिक के लिए जाते हैं। अगर वहां बंगले दिखते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर नहीं दिखता है तो उस दलाल को हम चप्पल से मारेंगे।

संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के दिमाग में भ्रम पैदा करो यही इनकी रणनीति है। उन्होंने कहा कि इसी किरीट सोमैया ने हाई कोर्ट में कुछ साल पहले याचिका डाली थी कि मुंबई में मराठी भाषा की सख्ती नहीं होनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति से आप क्या अपेक्षा रखते हैं। मराठी भाषा के खिलाफ रहने वाले लोगों का या तो बीजेपी मुंह बंद करे या हम करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *